आज की इस कक्षा में हम The last Stone mason पाठ करने वाले है। यह हमारे द्वारा बताए गए 8 important chapters में से 7वा important Chapter है। और बाकी 6 important chapters के लिऐ आप इस link पर click करके देख सकते है।
हम सबसे पहले आपको इस chapter की Hindi summary बताएंगे फ़िर उसके बाद important questions देखेंगे जिनके exam में आते हैं। इसलिए शुरु से लेकर last तक आपको इस post में बने रहना है। तभी आपको सारी चीज़े समझ आयेगी
और कोई doubt हो तो आप निचे comment Box में पूछ सकते है। या हमारे whatsapp helpline पर भी पूछ सकते है।
The last Stone Mason story summary
The last Stone Story के writer sigrun shrivastva जी है। Stone masson का मतलब होता है। मूर्ति बनाने वाला । इस कहानी में तीन किरदारों ( characters ) का वर्णन है। पहला stone mason ( मूर्तिकार ) दूसरा Gopal ( मूर्तिकार का बेटा ) और तीसरा saleem ( मूर्तिकार का नौकर ) इस पाठ को मुख्यत हम 3 points में cover करने वाले है।
Point 1-इस कहानी मे एक मूर्तिकार होता है। जो अपने मूर्ति बनाने के काम से बहुत ज्यादा संतुष्ट होता है । पर उसका बेटा Gopal इस काम से खुश नही रहता । क्योंकि इस काम में income ज्यादा नही थी।
Point 2– एक दिन जब मूर्तिकार राधा कृष्ण की मूर्ति बना रहा था तभी उसका बेटा गोपाल आता है। और वह कहता है। पिताजी मैं अब आपको छोड़कर आगरा जा रहा हू । वहा मैं कोई अच्छा bussiness जैसे candel tray making , estray making आदि का bussiness करूंगा good bye कहकर वो चला जाता है। उसके पिता जी राधा कृष्ण की आधी मूर्ति के आगे रोकर prayer करने लगते है।
Point 3-अगले दिन वो फिर मूर्ति बनाने लगते है। तभी उनका नौकर salim आता है। उन्हे चाय पिलाता है। तब मूर्तिकार उससे कहता है। शायद मै ये मूर्ति कभी पूरी नहीं कर पाऊंगा गोपाल जा चुका है। तब salim कहता है। अगर master jee मुझे पूरा काम आता तो मै इसे जरूर पूरा करने मे आपकी मदद करता
Point 4 – इसके बाद एक दिन देर समय तक काम करते हुए वो मूर्तिकार बेहोश हो जाता है। जब कुछ Time बाद उसे होश आता है। तो वो अपने आप को bed पर लेटा हुआ पाता है
Point 5 – Bed पर लेटे हुए उन्हे छेनी – हथोड़ो की आवाज सुनाई देती है। उन्हे लगता है। की Gopal वापस आ गया है।
जब वो अंदर देखते है l तो उनके होश। उड़ जाते है l और उन्हे गुस्सा भी आता है। Salim मूर्ति बना रहा होता है। उनको गुस्सा आता है l क्योंकि salim को पूरा काम नही आता था और वो मुस्लिम व्यक्ति था पर देखते ही देखते उनका गुस्सा प्यार मे बदल जाता है। क्योंकि वह बहुत अच्छी मूर्ति बनाई थी।
Point 06-अंत मे salim बोलता है। Master jee मैं पिछले दो साल से छुपकर आपको देखकर पूरा काम सिख गया था । और थोड़ा बहुत जो रह रहा है। वो भी हम जल्द ही सिख जायेंगे
फिर मूर्तिकार उसकी पीठ थपथपाते हुए कहता है। की तुम्हे कुछ और सीखने की क्योंकि तुम्हारे अंदर लगन है।