Nios Result kaise check kare । Nios Result Not showing । Nios Result All subjects Not show

Nios का full form होता है l National institute of open schooling यानी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है l यह शिक्षा का मुक्त रुप है l यानी आपको कही जाने की जरूरत नही है l आप घर बैठे Online शिक्षा प्राप्त कर सकते है l यह virtual schooling है l Nios board के लगभग 90 % काम online ही होते है l Nios admission आप online ले सकते है l Nios TMA ( assigments ) आप online sumbit कर सकते है l nios name correction और भी बहुत सारी चीजे आप online ही कर सकते है l इसी तरीके से आप nios result भी खुद ही online check कर सकते है l

आज की अपनी is post में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से online अपना nios result कैसे check कर सकते हैं। इसके अलावा कई उम्मीदवारों के result में सभी subjects show नही हो रहे है। तो हम आपको इसका कारण और sollution बताएंगे ।


Nios result कैसे check करे ?

Step – 01 sabse पहले आपको इस link पर click करना है l
Step – 02 link पर click करने के साथ ही आपके सामने एक नया interface aa जाएगा ये हमारे e – service का interface है। यहां आपको कई option mil जाएंगे यहां आपको nios admisson का option मिल जायेगा यहां आपको Nios admission का option मिल जायेगा यहां आपको Nios original Marksheet download का option मिल जायेगा ( आप यहां Nios study center पर आने से पहले ही अपनी marksheet download कर सकते हैं l और admisson, govt Jobs सब जगह use कर सकते है।


Step – 03 result check पर click करने के साथ ही आपके सामने कुछ इस तरह का interface open हो जायेगा यहां पर आपको अपने 12 digits का enrollment Number डालना है l ( enrollment Number आपको आपके ID card पर मिल जायेगा ) वो आपको डालना है। उसके बाद आपकी screen पर जो captcha दिखे उसे डालना है l ध्यान आपको देना है। Captcha के सभी words आपको ध्यान से डालने है। उसके बाद आपको submit पर click करना है l और आपका result आपके सामने show होने लगेगा

Nios result में सभी subjects show ना होने का कारण और sollution



– Nios result show होने के बाद सबसे पहली problem कई उम्मीदवारों के संग देखने को मिलती है । उनके सभी subjects result में show nhi जिनका भी उन्होंने exam दिया है। वो सभी subjects result में show नही होते हैं। इस चीज़ को लेकर उम्मीदवार काफी चिंता में आ जाते है। तो इसका कारण क्या है। Sollution क्या है। इसके मुख्य दो कारण होते हैं। 1. Nios 2 years type – nios 2 years rule के अनुसार उम्मीदवार का 10th और 12th के बीच में लगभग 2 साल का gap होना चाहिए अगर उम्मीदवार के 10th और 12th के बीच मे दो साल का gap पूरा नही होता तो उनका आधा result ही show होता है। ऐसा जानकारी की कमी के कारण होता है। ऐसे आपको next year बाकी subjects की परिक्षा दोबारा देना होता है। 2. Nios toc Marksheet Not received – यह कारण सिर्फ उन्ही उम्मीदवार के लिऐ है। जिन्होने Toc select किया था । कई उम्मीदवारो को यह नहीं पता होता है। की nios में toc select करने के बाद जो आपकी original failed marksheet होती है । उसे Nios Headquater भेजनी भी होती है। और वो नहीं भेजते है। जिससे उनके TOC subject show नही होते उम्मीदवार को अपनी original failed marksheet nios headquarter noida speed Post करना है। अगर इन दोनो में से कोई भी कारण नहीं है। तो उम्मीदवार को अपने regional center पर जाकर इस बारे में बात करनी है

Faq ( Frequently asked questions )



Q.1 what is passing marks in NIOS ( Nios में पास होने के लिऐ कितने Marks चाहिऐं ?
Ans. Nios में pass होने के लिऐ उम्मीदवार को हर subject में कम से कम 33 marks लाना अनिवार्य ( Complsury ) है।

Q.2 Is nios valid in abroad ( क्या nios विदेश में मान्य है ? )
Ans . Nios को indian government ने बनाया है। इसलिए यह विदेश ( Abroad ) में भी valid है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *