Nios में fail हो जाए तो क्या करें ? । Nios result SYC Sollution

Nios एक central board है l ये MHRD ( ministry of human resources And devlopment ) के under approved है l यानी इसकी मान्यता उतनी ही है l जितनी की CBSE या किसी अन्य State board की होती है l

पर कई बार इसे बदनामी का सामना करना पड़ता है l यह मुख्यत fees से संबंधित होता है l तो हम बताना चाहेंगे इसके जिम्मेवार कोई और नही बल्कि इसी के कुछ study Centers तथा कुछ Private Institute होते है l ये सभी ही उम्मीदवारों से पैसों की मांग करते है l

आमतौर होता यह है की जब students admisson लेने जाते है l तब ये पैसों की मांग करते है l या इसके अलावा जब students fail nios EXAM में फेल हो जाते है l तब ये पैसों की मांग करते है l ये सभी जानकारी के अभाव मे होता है l


इसलिए आज की इस post हम आपको बताएंगे की अगर आप एक या एकसे ज्यादा subjects में फेल हो जाते है l तो आपको पास होने के लिऐ क्या करना होगा 3 रास्ते हम आपको बताएंगे जो अगर आप fail हो जाते या आपके कम mark’s आते है l तो आप अपना सकते है l आपको कही नही जाना है l आप घर बैठे अपनी problem का solution कर सकते है

Nios में fail होने या कम marks आने पर क्या करें ?

1. apply for on demand

– अगर आप nios मे फैल हो जाते है l या कम marks आते है तो आप on demand के लिए फीस भरकर on demand Exam भी दे सकते है l आपको दोबारा registration करने की भी कोई जरूरत है l nios में आपका एक बार लिया हुआ admisson 5 साल तक valid रहता है l इसलिए बस आपको seats Book करके fees payment करनी है l

2. apply for next public Exam



– nios exam में fail होने या कम marks आने पर आप next Public exam के लिऐ भी apply कर सकते है l जैसे अगर nios april Exam में fail हुए है l तो आप October में Exam दे सकते है l और अगर आप nios October Exam में fail हुए हैं l तो april में exam दे सकते है l इसके लिऐ भी आपको दोबारा registration करने की कोई जरूरत नहीं है l बस जब public Exam की exam fees submit ho रही हो तब। आपको Exam fees pay करना है l

3. apply for Rechecking or Re evaluation



– अगर आप फेल हो जाते है l या आपके कम mark’s आते है l तो आप nios rechecking या nios revalaution के लिए भी apply कर सकते है l ये क्या होता हैं l ये मुख्यत उन विद्यार्थियों के लिए होता है l जिन्हे ये लगता है l की वे exam में तो अच्छा करके आए थे पर उनके marks अच्छे नही आए वे students nios rechecking के through अपना paper दोबारा check करा सकते है l और revaluationके tthrough अपने marks दोबारा re count करवा सकते है ।



आज की अपनी इस post me हमने आपको बताया की अगर आप nios में एक या एक ज्यादा subjects में fail हो जाते हो तो आपको क्या करना चहिए इससे संबंधित या nios से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे comment Box में पूछ सकते है।


FAQ ( Frequently asked questions )

Q.1 क्या क्या nios में एक या एक से ज्यादा subjects में fail होने पर दोबारा exam dene के लिऐ दोबारा admisson लेना होगा ?
Ans. हम NIOS जे सभी उम्मीदवारों को बताना चाहेंगे की nios में एक या एक ज्यादा विषयो में अगर आप fail हो जाते है। और आप दोबारा Exam देना चाहते है। तो आपको दोबारा admisson लेने की कोई जरूरत नही है। बस आपको Exam fees दोबारा जमा करवानी है क्योंकि nios में एक बार लिया हुआ admisson आने वाले 5 सालो तक valid रहता है। इसलिये आपको दोबारा admisson लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।


Q.2 क्या nios on demand Exam वाले उम्मीदवारों को भी TMA देना होता है ?
Ans नही , Nios on demand Exam देने वाले किसी भी उम्मीदवार को TMA ( assignment) बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।


Q.3 Nios on demand का result exam देने के कितने दिन बाद आता है। ?
Ans Nios On demand का result कब आता है। यह उम्मीदवारों द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक है। तो हम आपको clear बताना चाहेगें Nios On demand का result आपका exam होने के 45 days बाद Declair किया जाता है। यानी जिस दिन आपके सारे Exam complete हो जाते उसके 45 days बाद Online show करने लगेगा उसके 1 month बाद आपको center से original marksheet मिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *