Nios Carrier counseling program के तीसरे lecture में आप सभी उम्मीद्वारों का हार्दिक स्वागत अगर आपका लक्ष्य भी 10th के बाद इंजीनियर बनने का है। आज का यह post आपके लिऐ बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। आज की इस post में हम आपको बताएंगे की आप 10th के बाद इंजीनियर कैसे बन सकते है। और इसी series में हमने इससे पहले कई और carrier related posts upoad कर रखे है। जिनमे हमने अन्य Topics cover कर रखे है। उसका link आपको इस post के नीचे मिल जाएंगा 10वी पास करने के साथ ही छात्रों के मन मे अपने उज्जवल भविष्य को लेकर कई सारी इच्छाऐ होती है l इनमे से कुछ छात्र 10वी के बाद आगे पढ़ाई जारी रखते हैं l साथ ही कुछ छात्र ऐसे होते है l जो जल्दी से नौकरी पाना चाहते है l वे इंजीनियरिंग या अन्य स्किल कोर्स करते है l अगर आप भी जल्दी जॉब पाना चाहते है l और 10वी के बाद इंजीनियर बनना चाहते है तो पॉलीटेक्निक ( डिप्लोमा ) या आईटीआई ( ITI ) कर सकते हैं l
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा 10वी के बाद चुने जाने वाले करियर विकल्पों में से एक है !
आज की इस post में हम आपको बताएंगे की आप 10th के बाद किन किन courses को करके इंजीनियर बन सकते है। हम आपको courses के बारे में बताएंगे साथ उसमें admisson का क्या process होता है। वो भी हम आपको बताएंगे इसलिए शुरु से अंत बने रहना है।
1.पॉलीटेक्निक ( डिप्लोमा )
अवधि तथा योग्यता
Diploma in Electrical engineering– इसमें आपको हर तरह के electric उपकरण का ज्ञान दिया जाता है। रेलवे और energy plants में इसकी काफी मांग बनी रहता है।
Diploma in computer science engineering – इसमें आपको Computer application s , CSS Desiging , Web projects आदि का ज्ञान दिया जाता है। GOVT. की अपेक्षा private sector में इसकी मांग ज्यादा रहती है।
Diploma in Machanical branch – इसमें आपको सभी तरह की मशीनों का ज्ञान दिया जाता है। इसकी Govt और pvt दोनो क्षेत्रों में इसकी मांग रहती है।
Diploma in Automobile- इसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों का ज्ञान दिया जाता है। इसकी मांग pvt sector में ज्यादा रहती है।
इसके अलावा भी आप कई सारे क्षेत्रों मे पॉलीटेक्निक ( डिप्लोमा ) कर सकते है l
2. ITI (आई टी आई )
– ITI 10वी के बाद किया जाने वाला दूसरा सबसे ज्यादा चुने जाने वाला करियर विकल्प है l
Thanks Sir aap bahot achhe ho