Hindi 201 ( Syllabus ) Total Time - 3 hours Total marks = 100 Total Number of questions 16 Total passing mark's= 33 हमारे द्वारा admisson। लिऐ गए सभी उम्मीदवारों का आज की हमारी इस कक्षा में हार्दिक स्वागत है l आज की इस कक्षा में हम आपको Nios Hindi ( 201 ) का पूरा Syllabus with marks बताने जा रहे है l साथ ही आपको Important chapters के नाम और Exam की तैयारी की Tips भी देंगे तो आपको ये artical पूरा पढ़ना है l और कोई doubt हो तो नीचे comment section में पूछ सकते हैं l Nios Hindi 201 Syllabus Nios Hindi 201 का Syllabus मुख्यत 3 भागो में विभाजित है l 1. अपठित गद्यांश ( passage ) 2. व्याकरण ( Grammar ) 3. पाठ आधारित प्रश्न ( literature ) 1. अपठित गद्यांश ( passage ) अपठित गद्यांश क्या होता है ? अपठित गद्यांश मे आपको एक अनुच्छेद ( paragraph ) दिया जाता है l उसमे से आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है l उनका जवाब उसी में से ढूंढ कर लिखना होता है l यही अपठित गद्यांश ( Passage ) कहलाता हैं l आपकी परीक्षा (Exam ) में Total 3 अपठित गद्यांश ( passage ) आयेंगे 1. अपठित गद्यांश = 5 marks ( कहानी की तरह ) 2. अपठित गद्यांश = 5 marks ( कहानी की तरह ) 3. अपठित गद्यांश नंबर= 5 marks ( कविता की तरह ) यानी इस तरह से कुल 3 अपठित गद्यांश आयेंगे जो कुल मिलाकर 5 + 5 +5 = 15 mark's के होने वाले है l2. व्याकरणHindi 201 Syllabus के व्याकरण निम्नलिखित तत्व शामिल है l 1. व्याकरण मे आपको 300 शब्दो का एक निबंध लिखने को दिया जाता है l Total =10 marks उदाहरण :- कोई भी Popular Topic जैसे :- प्रदूषण , जनसंख्या , बढ़ती मंहगाई इत्यादि 2. इसके बाद व्यकरण में आपको पत्र लिखने को दिया जाता हैं l Total marks =5 उदाहरण :- इसमें मुख्यत समाचार संपादक को पत्र ( lettor to Editor ), सफाई / बिजली कर्मचारी को पत्र आदि शामिल होता है l ( कोई एक) Total marks =5 3. इसके बाद तीसरी चीज सार लेखन आता है l सार लेखन क्या होता है ? - सार लेखन मे मुख्यत आपको एक 80 - 100 words का paragraph दिया जाता है l इसको आपको छोटा करके इसके main points 30- 40 words में लिखने होते है l 4. चौथी और अंतिम चीज संधि , उपसर्ग , मुहावरे , पर्यवाची शब्द , इत्यादि 1-1 marks के 10 term पूछे जाते है l Total marks 1X 10 =10 आग ( पर्यायवाची शब्द ) , आग में घी डालना इत्यादि यानी हमारे कहने का तात्पर्य हैं l बहोत आसान शब्द पूछे जाते है जो common ( सामान्य )शब्द होते हैlNote :- यहां पर हमने दो भाग देखे भाग-1,2 दोनो milkar total आपके 15 + 30 - 45 marks hote है l यानी अगर उम्मीद्वार सिर्फ इन्ही की तैयारी कर ले तो लगभग 35+ marks प्राप्त कर सकता है l भाग 3 पाठ आधारित प्रश्न ( literature ) यह भाग पूरे 65 marks का होता है l यानी आपकी किताब से 65 marks के प्रश्न पूछे जाते है l आपकी Nios Hindi 201 किताब में पाठ आधारित कुल 18 पाठ है l nios Hindi 201 के important Chapters के नाम कुछ इस प्रकार से है l 1. बूढ़ी पृथ्वी का दुख ( पाठ ) 2. सुखी राजकुमार ( पाठ ) 3. नाखून क्यों बढ़ते हैl। ( पाठ ) 4. अपना पराया ( पाठ ) 5. रहीम के दोहे ( कविता ) 6. आहवाहन ( कविता ) 7. आजादी ( कविता ) 8. अंधेर नगरी ( कविता ) Note : - hindi 201 की 18 पाठ आधारित पाठों मे से सिर्फ ये 8 पाठ भी कर ले तो वे 65 में से 40+ स्कोर कर सकते है l आकलन - यानी अगर हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों का उम्मीद्वार पालन करता है तो 35 + marks अपठित गद्यांश और व्याकरण से और 40+ पाठ आधारित प्रश्नों से कुल मिलाकर 75+ marks प्राप्त कर सकता है l इसके अलावा हम जो TMA ( assignment ) बनाकर upload करेंगे उससे भी आपको बहोत सहायता मिलेगी यानी कुल मिलाकर उम्मीद्वार 85+ marks प्राप्त कर सकता है l.