Nios students indian railway मे loco pilot कैसे बने ?

आप सभी उम्मीदवारों का Nios हमारी इस nios carrier Councling program में हार्दिक स्वागत है। आज हमारा lecture 01 है। आज के इस lecture में हम आपको बताएंगे की Nios दसवी पास उम्मीदवार indian रेलवे मे लोको pilot कैसे बनें। इसी तरह से इसी series में हमने अन्य lectures भी upload किए है। जिसमे हमने carrier topics cover किए वो आप निचे link पर click करके देख सकते है।



हमारे देश भारत में कई सारे शिक्षा। बोर्ड है l जिन्हे आधिकारिक तौर पर पूर्ण रुप से मान्यता प्राप्त है l इनमे CBSE, ICSE , NIOS आदि शामिल हैं l ये सभी पूर्ण रूप से हर जगह पर स्वीकृत हैं l पर इन सब में जब NIOS की बात आती हैं l तो उम्मीदवार इसको लेकर काफी आशंकित रहते है l पर हम आपको बताना चाहेगें की NIOS Board भी CBSE की तरह ही एक centeral education board है l जिसे केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैl ये हर Govt Jobs में valid है l
आज हम आज के अपने इस post में आपको बताएंगे की NIOS से 10th पास उम्मीदवार दसवी के बाद सरकारी नौकरी कैसे पा सकते है l हम इस post में आपको बताएंगे की आप 10th के भारतीय रेलवे में लोको पायलट ( ट्रेन ड्राइवर ) कैसे बन सकते हैं l

Indian Railway में यू तो कई सारी posts होती है। जो loco pilot से भी उपर होती है। पर फिर भी indian Railway में loco pilots यानी train driver की post युवाओं में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली post में से एक है।

आज की इस post में हम आपको बताएंगे आप किस तरह से indian Railway में loco pilot बन सकते है। हम आपको शैक्षिक , शारिरिक योग्यता और selection Process भी बताएंगे इसलिए आपको शुरु से लेकर अंत तक इस post में बने रहना है। तभी आपको सारी चीज़े समझ आयेगी

लोको पायलट किसे कहते हैं l


भारतीय रेलवे में लोको पायलट ट्रेन ड्राइवर को कहा जाता है l इनका लोको मोटिव ( ट्रेन इंजन ) को कंट्रोल करना होता है l ट्रेन को चलाना होता है l

योग्यता

– भारतीय रेलवे मे लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षिक , टेक्निकल तथा शारीरिक तीनो योग्यताएं होनी चाहिए

शैक्षिक योग्यता

– भारतीय रेलवे मे लोको पायलट ( ट्रेन ड्राईवर ) बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना अनिवार्य हैं l

टेक्निकल योग्यता
– भारतीय रेलवे मे लोको पायलट ( ट्रेन ड्राइवर) बनने के लिए उम्मीदवार का 10th पास के साथ- साथ 2 साल की आईटीआई (ITI) या 10th के साथ 3 साल का polytechnic diploma होना चाहिए

Popular (ITI) trades for Loco pilot

1.Fitter
2.Machanical
3. MMV ( Motor Mechanic vihichle
4.Turner< br> 5. Diesel machanic



Popular Diploma Branches for Loco pilot

1. Diploma in Machanical engineering 2. Diploma in Electrical engineering
3.Diploma in Automobile



आयु सीमा
– भारतीय रेलवे मे लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए ST, ST तथा OBC वर्ग को इसमें कुछ छूट दी जाती है l

सैलरी भारतीय रेलवे मे उम्मीदवार की नियुक्ति सर्व प्रथम सहायक लोको पायलट ( Assistant loco pilot ) के रूप मे होती है l Assistant loco pilot की सैलरी बेसिक ग्रेड- पे 20000 तक होती है l और बाकी अन्य कारकों को मिलाकर 32000 तक रहती है l
Selection process ( भर्ती प्रक्रिया)

लोको पायलट भर्ती प्रक्रिया तीन भागों में विभाजित होती है। तीनो ही प्रक्रिया CBT यानी computer base होती हैं।

1. CBT 1:- पहले CBT में यह पुरे 60 minutes में 75 सवाल पूछे जाते है। इसमें आपसे math, Science, reasoning , current affairs के questions पुछे जाते है।

CBT 2– CBT 1 को clear किए हुए उम्मीदवारों को CBT 2 देना होता है। यह exam 150 minutes का होता है। यह 2 पार्ट में विभाजित होता है। इसमें में भी math , Science, reasoning , Currents से संबंधित प्रश्र पुछे जाते है।

CBT 3 – CBT 2 मे qualify उम्मीद्वारों को CBT 3 देना होता है । यह एक aptitude test होता है। CBT 1 ,2, 3 quality उम्मीद्वारों को indian Railway में loco pilot की post दी जाती है।

तो उम्मीद है। Students आपके सारे doubts clear हो गए होंगे अगर कोई और doubt है तो आप निचे comment box मेंपूछ सकते है।

4 Comments.

  1. Nios borde se asistent loco pailet ki tayiyari ker sakte he
    I am 10 th bord clear of nios borde
    Please you clear my doubts 🙏🙏❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *