Nios carrier councling program series में आपका सभी उम्मीदवारों का स्वागत है। यह हमारी series का दूसरा lecture है। इससे पहले हमने और कई lecture post इसी series में upload किए है। जिनका link आपको इस post के अंत में मैं मिल जाएंगा । उनमें हमने Other Carrier related topics cover किए है।
आज की इस post में हम आपको बताएंगे की Nios 10th passed उम्मीदवार रेलवे मे कौन कौन सी job कर सकते है। इसलिए आपको शुरु से लेकर अंत तक lecture में बने रहना है। तभी आपको सारी चीज़े समझ आयेगी और कोई doubt हो तो आप निचे comment Box में पूछ सकते हो।
>
1.trackman
2.cabin man
3.labour Man
4.switch Man
5.Porter
आदि सभी posts पर नौकरी दी जाती है l
शारिरिक योग्यता – चूंकि यह पद सशस्त्र बल के अंतर्गत आता है। इसलिए इसमें आपको 10th पास होने के साथ साथ आपके पास कुछ शारिरिक योग्यता भी होनी चहिए जिनका वर्णन निम्न प्रकार से है।
1.Height ( कद )– RPF में भर्ती होने के अगर कद की बात करे तो हम आपको बताना चाहेंगे अगर आप पुरुष है। तो Height 165cm होनी चाहिए वहीं अगर आप महिला है। तो आपकी Height minimum 15Cm होना अनिवार्य है। , SC / ST तथा अन्य Cateogary को इसमें कुछ छूट दी जाती है।
2.Chest ( सिर्फ पुरुषो के लिऐ )– RPF में भर्ती के लिऐ उम्मीदवार की Chest बिना फुलाएं 80 Cm और फुलाकर 85 cm होनी चहिए ।
Physical Test :-
चूकि जैसा अभी हमने बताया यह पद सहस्त्र बल के अंतर्गत आता है। इसलिए आपको Main Exam के अलावा एक physical test भी qualify करना होता है। जिसका वर्णन निम्न प्रकार से है।
दौड़ – आरपीएफ मे भर्ती के लिऐ अगर आप पुरूष है। तो आपको 5 मिनट 45 सेकेंड में आपको 1600 meter दौड़ना होगा
वही अगर आप महिला है। तो आपको 4 मिनट 40 सेकेंड में 800 meter की दौड़ पार करनी होगी ।
कूद – कूद की बात करे तो अगर आप पुरूष है। तो 14 फीट लंबी आपको मारनी होगी वही अगर आप महिला है। तो आपको 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। इसके लिऐ आपको दो अवसर दिए जायेंगे अगर आप पहली बार में सफल नही तो दूसरा अवसर भी आपको मिलता है।
छलांग – छलांग की बात करे तो अगर आप पुरूष है। तो आपको 4 फीट ऊंची छलांग लगानी होगी वही अगर आप महिला है तो आपको 3 फीट ऊंची छलांग आपको लगानी होगी।
इसके लिऐ आपको दो अवसर दिए जायेंगे अगर आप पहली बार में सफल नही तो दूसरा अवसर भी आपको मिलता है।