प्रश्न.2 ”जिजीविषा की विजय में प्रो. रघुवंश की उन दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए जिनसे आप सर्वाधिक प्रभावित हैं।
( 1) मजबूत संकल्पशक्ति – रघुवंश सहाय जी हाथो से विकलांग होने के बाद भी उन्होंने अपनी संकल्पशक्ति को कभी कम नहीं होने दिया लिखना जारी रखा और इसी संकल्पशक्ति के बल पर उन्होंने तंतुजाल माया जाल जैसी कृतिओ की रचना की l
( 2. ) स्वाभिमानी तथा स्वच्छ मन – रघुवंश जी एक स्वाभिमिनी तथा स्वच्छ मन के मालिक थे। वे जब कभी भी रिक्शा से कही भी जाते थे। तो वे पहले ही पैसे निकाल कर रख लेते थे। ताकि उनके साथ वाला उनके पैसे ना दे दे।