Nios Admission लेने के बाद सभी उम्मीदवारों को exam fees submit करना जरूरी होता है। यह आपकी nios board में की गई last payment होती है । इसके बाद कभी भी आपको payment नही करनी होती है। Marksheet , other कोई भी चीज़ के लिऐ कोई भी payment नही करनी होती है।
अगर कोई मांगता है । तो आप हमारे whatsapp helpline जिस पर आप हमसे बात करवा सकते है। हम हमेशा आपके साथ है।
आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे कि आप खुद किस प्रकार से अपनी exam fees submit कर सकते है। और जिन students ने हमारे पास से admisson लिया है। वो हमारे through भी pay करवा सकते है । कोई extra fees नही लगेगी
step 01 सबसे पहले आपकों इस link पर click करना है।
click here
Link पर click करने के साथ ही आप हमारे e service के page पर पहुंच जायेंगे यहां पर कई option मिलेंगे यहां से आप अपनी original marksheet download कर सकते है । साथ ही नीचे आपकों Exam Fees का option मिलेगा उस पर आपको click करना है।
step 02 Exam fees पर click करने के साथ ही आपके सामने ऐसा interface open हो जायेगा यहां आपको अपने 12 Digit का enrollment number डालना है।
[12/3, 4:38 PM]
। Nios English ( 202 ) full Syllabus। With Chapter And Exam tips
step 03Enrollment number डालने के साथ ही आपकी सारी information आपके सामने open हो जाएगी आपको check कर लेना है। ये information आपकी ही है। या किसी और की
।
step 04इसके बाद नीचे आपके सारे subjects show होंगे इसमें आपको subjects select करके submit पर click करना है।
step 05Submit पर click करने के साथ ही आपकी आपकी fees show होने लगेंगी और आप UPI , cards में से किसी भी payment method से payment कर सकते है।