Nios Original Marksheet download। Nios passing certificate

Nios मे पास हो जाना ही सभी सभी समस्याओं का खत्म हो जाना ही सभी समस्याओं का समाधान नही है l nios में पास होने के बाद उम्मीदवार को marksheet कब और कहा से मिलेंगी ये दूसरी बड़ी problem होती है l क्योंकि जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है l की nios भी एक central board है l और CBSE भी इसलिए इसके exam CBSE के exam खत्म होने के बाद देरी से शुरू होते हैं l इसलिए इसका result भी late आता हैं l जिस कारण से उम्मीदवार को admisson के समय समस्या का सामना करना पड़ता है l क्योंकि admisson के लिऐ आपको Oroginal marksheet की जरुरत पड़ती है l जैसा कि आप nios के उम्मीदवार रह चुके है l तो हमे आपको यह बताने की जरूरत नही है । की nios अपने सभी काम देरी से ही करता है l

कई उम्मीदवार जानकारी का अभाव होने के कारणअपनी marksheet नही ले पाते और अपना आगामी admisson छोड़ देते है l पर हमvआपको बताना चाहेंगे आपको चिंता करने की कोई जरूरत है l


हम आज की अपनी इस post में आपको बताएंगे की आपको nios marksheet कब और कहां से मिलेंगी , nios कितनी passing certificate मिलते है l और आप अपनी marksheet खुद कैसे download कर सकते है l ये सारी चीजे हम आज की इस post में discuss करने वाले है l


Nios Original Marksheet कब और कहां से मिलती है ?


– Nios Result declare hone के लगभग 1 month के बाद उम्मीदवार को Nios Original Marksheet अपने Nios Study center से लेनी होती है l ( Nios Study center mentioned on your ID Card ) और अगर Nios Study center वाले मना करते है l या कोई बहाना बना कर टाल देते हैं l तो आप अपने State के nios Regional center से ले सकते है l तो उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की आपको nios original marksheet कब और कहा से मिलेंगी अगर कोई Doubt है तो आप नीचे comment Box में पूछ सकते है l


Nios Original Marksheet कैसे download करे ?



– कई बार ऐसा होता है l की nios marksheet कुछ अवांछित कारणों से 1 महीने से ज्यादा होने पर भी आपके Nios study Center पर नही आती है l या फिर आपको 1 month से पहले चाहिए होता है तो इसका sollution क्या है l हम आपको बताना चाहेगें
की आप आप खुद घर बैठे अपनी nios original Marksheet कैसे download कर सकते है ? इस marksheet का आप print out निकलवाकर इसे आप हर जगह इस्तेमाल कर सकते है l

Nios original Marksheet कैसे download करे?




NIOS original Marksheet को download करने के लिऐ आपको इन 4 easy steps को follow करना होगा –

Step 01 – सबसे पहले आपको इस link पर करना है l
click on this link
Step 02 – link पर click करने के साथ ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का नया interface open होगा ये हमारे e – service का page है l यहां से आप Nios admisson ले सकते है l Nios Hall ticket download कर सकते हैं l Nios Result check कर सकते है l आप अपनी Nios original marksheet भी download कर सकते है l तो यहां पहुंचकर आपको Original Marksheet download पर click करना है l

Step 03 – Download पर click करने के साथ ही आपके सामने इस तरीके का नया interface Open हो जाएगा यह Digilocker का dashboard है l यहां पर आपको sign in का option मिलेगा इस पर आपको click करना है l

Step 04 – sign इन पर क्लिक करते ही आपके नया interface Open होगा अगर आप पहले से ही registerder है l तो यहां आपको 12 digits का आधार Number और 6 digits का पिन डालकर sign in हो जाना है l पर अगर आप पहले से registred नही है l sign up करना होगा यानी आपको digilocker का नया account बनना होगा

Step – 06Digilocker का नया account कैसे बनाऐ ? तो sign पर। Click करने के बाद आपके सामने ऐसा नया interface Open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी details डालकर अपना नया account create करना है । .l Blank 1 में आपको अपना नाम डालना है l ध्यान आपको यह रखना है l आपके आधार कार्ड पर जो नाम है l वही आपको डालना है l उसके बाद आपको blank 2 में date of birth डालना है l उसके बाद आपको अपना mobile Number डालना है l उसके बाद आपको blank 3 अपनी मर्जी से six digits का एक कोड डालना है l इसे आप आगे password की तरह use करेंगे इसलिए इसको आपको याद रखना है l
इसके बाद blank 4 आपको अपनी email id डालनी है l और lasltly collumn 4 मे आपको अपने 12 digits का आधार number डालना है l और फिर submit पर click करना है l इसके बाद आपको एक otp मिलेगा उसे आपको डालकर verify करना है l और आपका account create हो जायेगा ।


Step 07 – digilocker account create होने के बाद आपको sign होना है l sign होने के लिऐ आपको sign in page पर आकर आधार number और 6 digits का पिन जो आपने create किया था वो डालना है l और आप succesfuly sign in हो जाएंगे

Step 08 -sign In होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface खुल जाएगा यहां आपको क्या करना yaha आपको बगल मे 3 sticks दिखेंगे उस पर आपको click करना है l 3 sticks पर click करते ही आपको brows documents का option milega उस पर आपको click करना है

Step 09 – browse documents पर click करने के साथ ही आपके सामने एक नया आयाम इंटरफेस open हो जायेगा यहां पर आपको इसे उपर की side scroll up करना है l aur आपको central boards का option मिलेगा उस पर आपको click करना है l

Step 10 – central Board पर click करने के साथ ही आपके सामने एक नया interface Open हो जायेगा यहां पर आपको कई सारे boards के नाम मिल जाएंगे यहां आपको nios board ढूंढ़कर उस पर click करना है l

Step 11 – Nios board पर click करने के साथ ही आपके सामने कई option mil जाएंगे आपको यहां nios marksheet download , nios provisional download , nios migration certificate download nios passing certificate download सबका option mil जाएगा जो भी आपको download करना हो उस per आपको click करना है l

Step 12 – इसके बाद आपके सामने। एक नया interface खुल जायेगा यहां बस आपको अपना nios enrollment Number डालना है l उसके बाद passing Year डालना है l नीचे get documents पर click करना है l और आपकी original Marksheet download हो जाएगी जिसे आप हर जगह Use कर सकते हैं l


Nios से पास होने पर कितनी Marksheet ( passing certificate) मिलते हैं l ?

1.Nios marksheet– सबसे पहले nios से पास करने के बाद आपको marksheet मिलती है। Marksheet आपको online result declair होने के 1 month बाद आपको अपने center से लेना होता है।

2. Nios Migration certificate – यह दूसरा important passing certificate होता है l जो आपको Nios से पास होने के बाद लेना होता है l यह भी Nios marksheet की तरह nios marksheet के साथ Nios result declare होने के 1 month बाद आपको आपके Nios Study center से लेना होता हैं l

3. Nios Provisional Certificate – Nios से पास होने के बाद Nios Provisional Certificate आपको लेना होता है l यह तीसरा Important nios passing certificate है l यह भी आपको nios marksheet और nios migration certificate की तरह ही nios result declair होने के 1 month बाद अपने Nios Study center से लेना होता है l

4. Nios Passing certificate – Nios से पास होने के बाद Nios passing certificate आपको मिलता है । यह सबसे important passing certificate होता है l यह आपको आपका result declare होने के 6 month बाद आपको आपके study Center से मिलता है l तो ये 4 passing certificate है l जो आपको nios से पास होने बाद मिलता है l ये चारो ही आपको जरुर लेना है l चारो ही बहुत important है l इन चारो मे से अगर कोई एक भी आपके पास अगर नही होता है l तो आपको आगे admission, Govt Job सभी चीजों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l आज अपनी इस post में हमने देखा की आप nios original marksheet कैसे download कर सकते हैं l साथ हमने आपको Nios से पास होने के बाद कौन कौन से passing certificate लेने होते है और ये nios passing certificates आपको कब और कहां से मिलते है l उम्मीद है l आपको सारी चीजे समझ आ गई होगी अगर कोई Doubt है। तो आप बेझिझक नीचे Comment Box में पूछ सकते है l



Vedeo tutorial by Our Channel

1 Comment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *