Snake bite । Nios English (202) Chapter 1। Hindi summary । Questions answers


हमारी आज की इस कक्षा में हमारे सभी paid course students का हार्दिक स्वगत है। आज की इस कक्षा मे हम Nios Hindi ( 202) का Chapter 1 ” Snake bite ” करने वाले है।


आज की इस कक्षा में हम आपको सबसे पहले Nios snake bite Chapter की हिंदी summary ( सारांश ) बताएंगे उसके बाद Important word meanings बताएंगे और अंत में आपको Important question answer बताएंगे l इसलिए आपको शुरू से लेकर अंत तक बने रहना है l तभी आपको सारी चीजे समझ आएगी और इससे related या Nios से realated कोई भी doubt है। तो आप नीचे comment box या हमारी whatsapp helpline पर पूछ सकते है।


short summary

यह कहनी राजा नाम के एक लड़के की है। वह अपने दादा दादी के साथ एक गांव में रहता था

कहानी में राजा मे राजा खेलते समय एक सांप के बच्चे को नारियल के खोल में पकड़ लेता है। और अपनी दादी को दिखाता है। दादी डरकर चिल्लाते हुए उसके हाथ से वह खोल छीनकर दूर फेक देती है l उसके बाद शाम राजा को एक मधुमक्खी काट लेती है। जिसे देखकर उसके दादा दादी उसे एक ऐसे आदमी के पास ले जाते है। जो सांप काटने का इलाज जानता है l वह आदमी मंत्र पढ़कर राजा के मधुमक्खी के डंक को धोता है l और कहता है। आपका राजा ठीक हो गया हालाकि राजा को सांप नहीं मधुमक्खी ने काटा होता है। सबको लगता हैl राजा की जान बच गई सभी गांव वाले और दादी दादी खुश होकर उस बूढ़े आदमी को उपहार तथा धन्यवाद देते है।


Detail Summary



– इस कहानी को मुख्यत हम 5 घटनाओं में समझेंगे ।

घटना 1 -कहानी की शुरुआत मे सुबह के समय राज आपने घर के आंगन में खेल रहा होता हैं। तभी उसे जमीन पर एक सांप का बच्चा रेगता हुआ दिखता है। उसके बाद राजा उस सांप के बच्चे को एक नारियल के खोल में पकड़ लेता है ।

घटना 2 – राजा उस नारियल के खोल को लेकर जिसमे उसने सांप को पकड़ा था ! उसे लेकर वह अपनी दादी को दिखाता है। जिसे देखकर वह डर जाती है l और चिल्लाते हुए उसके हाथ से वह नारियल का खोल दूर फेंक देती है।

घटना 3 -उसी शाम राजा को उसी आंगन में एक मधुमक्खी काट लेती है। जिससे उसकी उंगली पर वैसा ही निशान बन जाता है। जैसा सांप के काटने पर आता है। दर्द के कारण राजा चिल्लाने लगता है। यह देखकर देखकर दादी को लगता है। राजा को सुबह वाले सांप ने ही काटा है l और वह चिल्लाते हुए दादा जी को बुलाती है।

घटना 4 – दादा जी के आते ही राजा को गोद में उठाकर दौड़ते हुए कई खेतो को पार करते हुए । एक बूढ़े आदमी की झोपड़ी में ले जाते ह। यह बूढ़ा आदमी सांप के काटने का इलाज जानता था ।

घटना 5 :- वह सांप काटने का इलाज जानने वाला व्यक्ति राजा को जमीन पर लेटा देता है। उसके बाद एक बर्तन ( vassel ) में पानी लेकर आता है। और कुछ मंत्र पढ़ने लगता है l कुछ देर बाद वह उस पानी से राजा के डंक को धो देता है। और उसके बाद उससे पूछता है। तुम्हे अब कैसा लग रहा है। राजा कहता है l अब दर्द नही हो रहा l हालांकि ये दर्द समय ज्यादा होने के कारण खत्म होता है। पर सब लोगो को लगता है। यह बूढ़े आदमी के मंत्र से खत्म हुआ है l

दादा दादी और सभी गांव वाले उस आदमी को धन्यवाद करते है l उसे पैसे और उपहार देते है।


Nios Snake bite questions and answers<

Q.1 what lesson do we learn from the chapter snake bite ?
Ans . This chapter conveys the message that all creatures of nature need to be treated in kind and sympothic manner , Snake or any snake’s family creature must Not be attacked because they do not bite unless attacked because they do not bite unless they sense a danger to their life and don’t blind Faith in any Type of baba’s etc.


Q.2 what kind of person was the old man .
Ans. According to the story Old man was the Hypocrite person he have not any knowledge.


Q.3 what did the grand mother think why did she think so ?
Ans according to the chapter The Grandmother thought that a snake bitten Raja Because He told Her that He had been bitten and because he had brought Home a Snake in the morning


Q.4 why was everyone sad and silent ?
Ans. In last Part of this chapter Everybody was sad and silent because they thought raja had been bitten by a snake and his life was in danger


Q.5 Do you think the old man cured the raja give reasons ?
Ans No, the old man did not cure the Raja , the old man knew how to cure snake bite , But raja did not have a snake bite he had a bee sting and his bee sting stopped hurting before the Old man washed his finger and gave him water to drink

2 Comments.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *