The shoeshine । Nios English 202 । Chapter 1 । HINDI summary । Important questions answers

हमारे paid course में enroll हुए सभी उम्मीदवारों का। हमारी आज की इस कक्षा में हार्दिक स्वागत है।

आज की इस कक्षा मे हम nios English 202 का chapter 7 , The shoeshine करने वाले है। यह हमारे द्वारा बताए गए important Chapters में से एक है। और बाकी important Chapters का link आपको निचे मिल जाएंगे

आज हम आपको सबसे पहले इस पाठ की hindi summary बताएंगे फिर उसके बाद हम आपको important questions answers बताएंगे जिनके exam में आने के chances है। इसलिये शुरु से लेकर अंत तक इस कक्षा मे आपको बने रहना है। तभी आपको सारी चीज़े समझ आयेगी । और इससे या nios से realated कोई doubt हो तो आप निचे comment box में पूछ सकते है।


The shoeshine story hindi summary

प्रस्तुत पाठ के writer Shasti brata जी है। यह पाठ आपकी book के सबसे आसान पाठों में से एक है। क्योंकि इसमें बताने जैसा ज्यादा कुछ नहीं है। इस पाठ में मुख्यत दो character Shasti brata ( लेखक खुद ) और दुसरा shovan lal ( Shoeshine Boy ) shoeshine Boy का मतलब होता है। जूता Polish करने वाला लड़का इस पाठ को मुख्यत हम 3 points में cover करने वाले है।

Point 1- Shasti brata कलकत्ता से दिल्ली जॉब की तलाश में आते है। पर उन्हें job नही मिलती ।
एक दिन जब वे canaught circus के बाहर traffic signal पर खड़े होते है। तभी एक shoeshine Boy वहां आता है । और कहता है। Sir क्या आप जूते polish करवाएंगे ? इन्हे polish की जरूरत है। तो लेखक जवाब देते है । हां मैं जानता हूं। पर मेरे पास पैसे नहीं है। क्या sir बस 4 आना देना है। उसे लगता है। की लेखक मजाक कर रहे है।

Point 2 – फिर लेखक कहता है। की मेरे पास पैसे नहीं है। मैं बेरोजगार हू। और मैं अभी नौकरी के interview के लिऐ ही जा रहा हू।
Shoeshine boy बोलता है। Sir अगर आप ऐसे जूतों में interview देंगे तो आपको नौकरी कैसे मिलेगी ? अगर मैं आपकी जगह होता तो करवा लेता ।
फिर लेखक पूछता है। कितना कमा लेते हो ? Shoeshine boy जवाब देता है। ज्यादा नही जिस दिन tourist कम आते है। उस दिन 3 रुपया और जिस दिन ज्यादा आते है। उस दिन 5 रुपए

Point 3 – यह सुनकर लेखक चौक जाता है। और सोच में पड़ जाता है। की यह तो एक goverment clerk ram Singh से भी ज्यादा कमाता है।
तभी लेखक पूछता है। क्या मैं भी यह कर सकता हू ? Shoeshine boy हस्ते हुए बोलता है। Sir आप क्यों मजाक कर रहे हो ? लेखक बोलता है l सच में मैं ये करना चाहता हू ।

Point 4 – फिर लड़का बोलता है। Sir अगर आप यह करोगे तो आपके दोस्त क्या कहेंगे ? लेखक जवाब देता है। यहां delhi में मेरा कोई दोस्त नही रहता । मैं ये करना चाहता हू ।
Shoeshine boy बोलता है। इसके लिऐ मुझे union से बात करनी होगी बात करके बताता हू।

Point 5– इसके बाद shoeshine boy कहता है। की sir अभी trivoli cinema का show खत्म होने का Time है। धंधे का समय है। शाम को आपके बारे में बात करूंगा ।
लेखक वही उसके साथ बैठकर सोचने लगता है। यह वही देश है। जहा सैकड़ों सालों तक अशोक , चंद्रगुप्त आदि राजाओं ने राज किया आज उसी देश का पढ़ा लिखा युवा जूते polish करने का काम करने जा रहा है।

Point 6– शाम को Shoeshine uninon के सभी लोग इकट्ठा होते है। कोई भी राजी नहीं था तभी उन्हीं में से एक व्यक्ति बोलता है। आप पढ़े लिखे हो तो क्या आप हमे इस काम का license दिलवा सकते हो । क्योंकि पुलिस वाले हमे बहुत pareshan करते है। लेखक हां बोल देता है। फिर सभी उसे समूह में शामिल करने के लिऐ तैयार हो जाते है।

point 6– सभी लोग पैसा इकट्ठा करके उसके लिए polish का समान खरीदते है। और बोलते है। जो तुम्हारे 5 रुपया है। तुम उसे अपने पास रखो जब तुम्हारे पास पैसे हो जाए तो लौटा देना



The shoeshine ( important question answers )

Q.1 What is the name of shoeshine boy ?
Ans . According to this lesson Shovan lal was the name of shoeshine boy


Q.2 why did Shovan lal intially show his Reluctance to accept young man ‘s proposal ?
Ans He feared his other freinds ( shoeshine boys) would not approve of the inclusion of the young man for possible lose their earning to some extent as one more shoeshine would reduce each shoeshine boy’s earning


Q.3 “instantly the thought siezed me ” to what thought does the speaker refer to


Ans.That he should start polishing shoes and work as a shoeshine to earn his livehood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *